लखनऊ के बंथरा में हरौनी रेलवे स्टेशन पर मौत की भगदड़
Apr 23, 2018, 13:24 PM IST
लखनऊ के बंथरा में हरौनी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची है.. रेलवे की गलत सूचना के बाद स्टेशन पर भगदड़ मची.. इस भगदड़ में दो यात्रियों की मौत की खबर है,,रेलवे के अधिकारियों ने लतीफ नगर निवासी 23 वर्षीय प्रदीप कुमार की मौत पुष्टि की है,, जानकारी के मुताबिक अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की सूचना पर यह हादसा हुआ.. हादसे से गुस्साए यात्रियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया,, जिससे काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा,, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ ने यात्रियों को समझाबुझा कर रेलवे ट्रैक से जाम हटवाया,, इस भगदड़ से नाराज़ यात्रियों ने हंगामा किया