मोदी सरकार के 4 साल
May 17, 2018, 00:32 AM IST
4 साल पहले आज की तारीख थी 16 मई लेकिन उस साल की तासीर एकदम अलग थी.. वो तारीख हिंदुस्तान के इतिहास में कभी ना भूलने वाली दस्तक दे गई. क्योंकि उस तारीख पर एक नए भारत का उदय हुआ था.जिसमें आजादी से देश पर राज कर रही कांग्रेस से पहली बार हाशिए पर जाती दिखने लगी थी..