मुश्किल में आ गई मासूम की जान
Mar 29, 2018, 08:46 AM IST
राजस्थान के पोकरण में माता-पिता की लापरवाही से 6 महीने की मासूम की जान खतरे में पड़ गई ... माता-पिता गाड़ी में ही बच्ची को बंद कर चले गए ... गाड़ी धूप में खड़ी थी ... और पूरी तरह से बंद गाड़ी के अंदर बच्ची 2 घंटे तक पड़ी रोती रही ... लेकिन गाड़ी का कांच बंद होने की वजह से बच्ची के रोने की आवाज भी बाहर नहीं आ पा रही थी ... पास से गुजरते एक व्यक्ति ने बच्ची को रोते हुए देखा ... तब जाकर पुलिस को जानकारी दी गई ... पुलिस के पहुंचने पर गाड़ी का कांच तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला जा सका