आज का एजेंडा: आए दिन होनेवाले बंद से मुक्ति कब?
Apr 10, 2018, 16:24 PM IST
अप्रैल के 10 दिन में दूसरी बार भारत बंद है.10 दिन में दूसरी बार आम आदमी बंद की आग में झुलस रहा है. लोग बंद से परेशान हैं
सबसे ज्यादा हंगामा बिहार में हुआ है. यहां कई जिलों में सुबह से बवाल हो रहा है...कहीं सड़क पर आगजनी हुई तो कहीं तोड़फोड़ हुई है. कहीं रेल रोकी गई तो कहीं आंदोलन के नाम पर हंगामा कर रहे लोगों ने फायरिंग की.. कई शहरों में आंदोलन के नाम पर उपद्रव कर रहे लोगों ने सड़क पर हंगामा किया है.