आज का एजेंडा: दंगों की राजनीति से कांग्रेस के अच्छे दिन आयेंगे?
May 02, 2018, 19:23 PM IST
चंद दिन पहले कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे हैं जैसा बयान देकर विवादों में रहे सलमान खुर्शीद अब फिर विवादों में हैं.इस बार विवाद सलमान खुर्शीद की किताब पर है.सलमान खुर्शीद की किताब At Home In India को लेकर विवाद शुरू हो गया है.इस किताब में सलमान खुर्शीद ने 1947 में विभाजन के बाद हुए दंगों का जिक्र किया है.खुर्शीद ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया है.