आज का एजेंडा: धर्म के नाम पर कोर्ट के फैसले का विरोध क्यों? Part-1
Apr 15, 2018, 15:17 PM IST
जैसे-जैसे 2019 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे मोदी विरोध के अलग-अलग सुर सामने आ रहे हैं।पटना में मोदी सरकार के खिलाफ बड़ी रैली हुई। दीन बचाने के नाम पर हो रही इस रैली के जरिए मौलाना मोदी सरकार के खिलाफ लामबंदी कर रहे हैं।
देश संविधान के मुताबिक चलेगा या पर्सनल लॉ के हिसाब से चलेगा। बिहार की राजधानी पटना में आज दीन बचाने के नाम पर रैली हो रही है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया के नेतृत्व में ये रैली हो रही है। रैली का नेतृत्व कर रहे मौलानाओं का आरोप है कि मोदी सरकार शरियत में दखल दे रही है।
अपने आरोपों के समर्थन में मौलाना तीन तलाक विरोधी विधेयक और धार्मिक संस्थाओं से अवैध लाउडस्पीकर उतारने के फैसले की दुहाई दे रहे हैं लेकिन ये दोनों फैसले कोर्ट के हैं। तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं थीं तो धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का फैसला भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया