आज का एजेंडा: कब सुधरेंगे धर्म गुरू?
Apr 26, 2018, 19:35 PM IST
नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.इससे पहले गुरमीत राम रहीम को भी रेप के केस में सजा हो चुकी है.यौन शोषण का आरोपी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित फरार है.
अब गाजियाबाद के एक मौलवी पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है.आरोप है कि 10 साल की नाबालिग से मौलवी और उसके साथ के लोगों ने गैंगरेप किया.पुलिस मौलवी से पूछताछ कर रही है.धर्म का चोला ओढ़े गुरु एक के बाद एक सवालों के घेरे में हैं.दूसरे को अच्छे चाल-चलन की शिक्षा देनेवाले गुरू खुद सवालों के घेरे में हैं.ऐसे में सवाल ये की आखिर धर्म गुरू कब सुधरेंगे..