आज का एजेंडा: दलितों के मुद्दे पर विपक्ष सियासत कर रहा है?
Apr 09, 2018, 15:05 PM IST
2 अप्रैल को दलित संगठनों के बंद के दौरान पूरे देश में हिंसा हुई थी. हिंसा में 17 लोगों की मौत हो गई थी...बंद समर्थकों की पुलिस से हिंसक झड़प हुई थी
विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है. दलितों के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है....सवाल बीजेपी के सांसद भी उठा रहे हैं.
ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में राजघाट पर उपवास कर रहे हैं. राहुल दलितों पर अतयाचार के खिलाफ उपवास कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी 14 अप्रैल को पूरे उत्तर प्रदेश में अंबेडकर जयंती मनाने का ऐलान किया है यानी विपक्ष दलित और अंबेडकर के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है.
दलितों को मुद्दा बनाकर विपक्ष 2019 की तैयारी में जुट गया है. तैयारी दलितों के बहाने पीएम मोदी को सियासी शिकस्त देने की है