आज का एजेंडा: क्या चुनावी साल में शिवराज को सिर्फ बाबाओं का भरोसा है? Part-2
Apr 04, 2018, 16:38 PM IST
भय्यू महाराज, नर्मदानंद महाराजा, हरिहरानंद महाराज, कंप्यूटर बाबा और पंडित योगेंद्र महंत...ये पांच बाबा अब मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री बन गए हैं. मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इन पांचों बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है.
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनावी साल में ये बाबा मध्यप्रदेश में नर्मदा संरक्षण को लेकर जनजागरण करेंगे....ये बाबा राज्यमंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश में लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलायेंगे....
सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान को संतों पर इतना प्रेम क्यों उमड़ आया है.