आज का एजेंडा : मौलाना ने क्यों ट्रिपल तलाक की पीड़िता को धमकाया (पार्ट- 2)
May 01, 2018, 16:41 PM IST
कट्टरपंथी सोच के खिलाफ उठाई गई आवाज मौलानाओं को पंसद नहीं है.ये बात आज ज़ी हिन्दुस्तान के स्टूडियो में फिर सही साबित हुई.बहुविवाह और हलाल के खिलाफ याचिका दायरकनेवाली शबनम अपनी आपबीती सुनाने जी हिन्दुस्तान के स्टूडियो पहुंची थी.लेकिन यहां मौलानाओं ने शबवन को धमकाने की कोशिश की.सवाल ये है कि आखिर मौलाना अपनी तंग सोच कब बदलेंगे