Aaj Ka Agenda : गैंगरेप के आरोपी विधायक पर एक्शन कब?

Apr 11, 2018, 15:47 PM IST

यूपी में सत्ता संभालते ही सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया था, मनचलों और शोहदों से महिलाओं को बचाने के लिए रोमियो स्क्वॉड बनाया गया था, शहर-शहर शोहदों की धरपकड़ हुई थी, योगी सरकार के इस कदम से महिलाओं को सुरक्षा की उम्मीद जगी थी, फिर यूपी में अपराधियों का जिस अंदाज में यूपी में एनकाउंटर हुआ उस से भी लोगों को उम्मीद जगी थी की यूपी में अब कानून का राज कायम हो रहा है, लेकिन उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप के आरोप लगने के बाद योगी सरकार सवालों के घेरे में हैं, पहले पीड़ित ने पुलिसवालों पर FIR में विधायक का नाम नहीं शामिल करने का आरोप लगा, फिर पुलिस हिरासत में पीड़ित के पिता की मौत के बाद सरकार सवालों के घेरे में हैं, आनन फानन ने सीएम योगी ने SIT बनाई..जांच के लिए SIT की टीम आज उन्नाव पहुंची है...आज शाम ही SIT सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी, वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर यूपी सरकार से जवाब मांगा है, सुप्रीम कोर्ट भी केस की CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है, और हर तरफ से ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आरोपी विधायक की गिरफ्तारी कब होगी

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link