आज का एजेंडा : आखिर बाबा साहेब किसके हैं?
Apr 14, 2018, 20:21 PM IST
आज देशभर मे बाब साहेब आंबेडर को उनकी 127वीं जयंती पर याद किया जा रहा है. संसद से सड़क तक बाबा साहेब को याद किया जा रहा है. सभी पार्टियां बाबा साहेब को याद कर रही हैं. सभी पार्टियां बाबा साहेब की विरासत पर दावा कर रही हैं. ऐसे में सवाल ये की आखिर बाबा साहेब किसके हैं.