आज का एजेंडा:क्या कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए?
Apr 23, 2018, 15:43 PM IST
देश में विपक्षी पार्टियों ने महाभियोगी प्रस्ताव को करारा झटका लगा है, उपराष्ट्रपति ने सीजेआई के खिलाफ 7 विपक्षी दलों के महाभियोग प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। देश में पहली बार है जब सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था। विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई पर गंभीर आरोप लगाया था, कांग्रेस ने सीजेआई पर संगीन आरोप लगाए थे। लेकिन कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल अपने आरोपों के समर्थन में तथ्य नहीं दे पाए, विपक्षी दलों ने मीडिया में बयानबाजी की और चीफ जस्टिस के बहाने न्यायपालिका की छवि को धूमिल करने की कोशिश की