Aaj Ka Agenda: किसने भड़काई आसनसोल की आग?
Mar 30, 2018, 16:31 PM IST
पश्चिम बंगाल पिछले कई दिनों से सुलग रहा है....राम नवमी पर हिंसा के बाद से लगातार तनाव है....आलम ये है लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर हैं.....सीएम ममता बनर्जी को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की चिंता है लेकिन उन्हें अपने घर से बेघर हो रहे हिंदुओं का दर्द नही दिख रहा हैं...इसी पर आज का हमारा एजेंडा है आखिर क्यों हिंदू अपने घर से बेघर हो रहे हैं