गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन निर्माण के दौरान हादसा
Apr 23, 2018, 13:13 PM IST
गाजियाबाद के मोहन नगर में मेट्रो स्टेशन निर्माण के दौरान हादसा हुआ है...गाटर गिरने से 4 लोग जख्मी... दो लोगों की हालत गंभीर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है... सुबह-सुबह भीड़ के बीच गाटर एक ऑटो पर गिरा... आप देख सकते हैं ऑटो का क्या हाल हुआ गै...अभी ये पता नहीं चला है कि आखर किसकी गलती से ये हादसा हुआ...