केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में इंसानियत शर्मशार
Mar 28, 2018, 12:18 PM IST
केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में मानवता का शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है...लोग कितने असंवेदनशील हो गए वो आप इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं...एक महिला को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी...टक्कर इतनी तेज थी महिला कई फीट पीछे से आकर बीच रोड पर गिरीं..सीसीटीवी में कैद वीडियो में महिला को गिरते हुए आप साफ देख सकते हैं...यहां तक तो हादसा था...मगर इसके आगे की तस्वीर देखिए...महिला बीच रोड पर घायल पड़ी हुई है...और बगल से एक के बाद एक गाड़ियां निकलती जा रही है...संवेदनहीनता की इस तस्वीर को देखकर आपको भी गुस्सा आ रहा होगा...आखिर हमारे समाज को क्या हो गया...भागदौड़ भरी जिंदगी में हम घायलों की मदद करना तक भूल गए हैं