अपनी पार्टी का इतिहास भूल गए हैं राहुल गांधी: अमित शाह
May 17, 2018, 12:29 PM IST
राहुल गांधी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का करारा जवाब, ट्वीट कर कहा हर वक्त लोकतंत्र की हत्या में लगी कांग्रेस मौकापरस्त, कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया। अपनी पार्टी का इतिहास भूल गए हैं राहुल गांधी। येदियुरप्पा की शपथ को राहुल ने लोकतंत्र के लिए शोक का दिन बताया था