मिशन 2019 पर अमित शाह
Mar 24, 2018, 09:01 AM IST
2019 के लोकसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन 2019 शुरू कर दिया है, शाह आज गुवाहाटी में रैली करेंगे। इस रैली के जरिये शाह ये देखने की कोशिश करेंगे असम में पार्टी की चुनावी तैयारियां कैसी हैं, असम में जल्द ही पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं। सुबह 11 बजे खानापाड़ा में शाह विशाल रैली को संबोधित करेंगे। रैली के बाद शाह बीजेपी विधायकों और मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे । इस दौरान असम बीजेपी के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।