आसाराम की `ऑडियो`लीला`, जेल में सड़ेगा...फिर भी नहीं सुधरेगा
Apr 29, 2018, 01:01 AM IST
बलात्कारी आसाराम जिसे ताउम्र जेल में सड़ने की सजा सुनाई गई है। उस आसाराम के सबसे सनसनीखेज प्लान का खुलासा हुआ है। आसाराम की फोन वाली साजिश का पर्दाफाश खुद उसके भक्तों की एक चाल से हुआ है। जेल में बंद आसाराम कैसे-कैसे मंसूबे पालकर बैठा है, आसाराम कैसे जेल से बाहर आने के दावे कर रहा है। देखिए ये रिपोर्ट...