कोर्टरूम में आसाराम के साथ क्या-क्या हुआ?
Apr 25, 2018, 18:48 PM IST
आसाराम को उसके कर्मों की सज़ा सुना दी है.आसाराम को उम्रकैद की सज़ा की खबर सबसे पहले ज़ी हिन्दुस्तान ने अपने दर्शकों को दी.आसाराम को अब अपनी पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे ही गुजारनी होगी.अदालत ने आसाराम को पॉक्सो एक्ट में दोषी पाया और उम्रकैद की सज़ा सुनाई. उम्रकैद की सज़ा सुनकर आसाराम अदालत में ही सिर पकड़कर रोने लगा.सजा सुनाने के बाद आसाराम को जेल के बैरक नंबर दो में ले जाया गया है, इस मामले में दो और दोषी शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल की सज़ा सुनाई जबकि शिवा और प्रकाश को बरी कर दिया गया है.आसाराम के वकील ने कहा है कि वो अदालत के इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे