देश में कैश किसने दबाया?
Apr 18, 2018, 09:41 AM IST
देश के कई शहरों में ATM में कैश नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं, भोपाल, अहमदाबाद, देहरादून, वाराणसी, पटना और हैदराबाद में ATM से कैश मिलने में दिक्कत हो रही है, लोगों का कहना है कि 2 दिनों से ATM के बाहर नो कैश का बोर्ड लगा है, लोग एक ATM से दूसरे ATM भटक रहे हैं, कई जगह कैश ना होने से ATM बंद हैं, जहां ATM में कैश है वहां लंबी लाइन लगी है