परमिश वर्मा पर हुआ हमला ट्रेलर था :दिलप्रीत
Apr 17, 2018, 10:30 AM IST
परमिश वर्मा पर हमले के आरोपी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ने फेसबुक पर एक और पोस्ट डाला है, इस पोस्ट में गैंगस्टर दिलप्रीत ने पुलिस को कहा है की परमिश पर हुआ हमला ट्रेलर था। दिलप्रीत ने एक बार फिर दावा किया है कि परमिश पर हुए हमले में वो और उसके 4 साथी शामिल थे, परमिश ने धमकी दी है कि परमिश पर हुए हमला सिर्फ 50 गोलियों का ट्रेलर है और जब वक्त आएगा तो 500 गोलियां मारी जाएगी