भगवा रंग में रंगे बाबा साहेब !
Apr 10, 2018, 14:16 PM IST
यूपी के बदांयू में भगवा रंग में रंगे गए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को फिर से नीले रंग में रंग दिया गया है.
यूपी के बदायूं में बाबा साहेब की नई प्रतिमा लगाई गई थी..इस प्रतिमा में बाबा साहेब को नीले रंग की जगह भगवा रंग का कोट पहने दिख रहे हैं.
दरअसल कुछ उपद्रवियों ने बदायूं के दुगरैया में लगी बाबा साहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद यहां बाबा साहेब की नई प्रतिमा लगाई गई. यहां बाबा साहेब की जो मूर्ति लगाई गई वो भगवा रंग में रंगी थी.
बाबा साहेब की मूर्ति के सुर्खियों में आने के बाद फिर से नीले रंग गए हैं.