चलती ट्रेन के नीचे गिरा युवक, नहीं आई एक भी खरोंच
Mar 08, 2018, 16:14 PM IST
बरेली: 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय' यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है. आज सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली स्टेशन पर एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला. दरअसल, यहां प्लेटफॉर्म नंबर 2 से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. ट्रेन के एक वैगन का दरवाजा खुला हुआ था. प्लेटफॉर्म पर खड़ा एक युवक इसकी चपेट में आ गया और लड़खड़ाते हुए प्लेटफॉर्म से फिसलकर ट्रैक और पटरी के बीच में फंस गया. आस-पास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लेकिन, जैसे ही मालगाड़ी प्लेटफॉर्म से गुजरी युवक उठा और चलने लगा. जैसे कुछ हुआ ही न हो. उसे एक खरोंच तक नहीं आई थी.