बताना तो पड़ेगा: मोदी राज में `बेटी बचाओ` पर अमल कब?
Apr 14, 2018, 00:59 AM IST
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शहर शहर उमड़ रहे जनसैलाब छह साल पुराने निर्भया कांड की यादें ताजा कर रही हैं. बताना तो पड़ेगा में आज का सवाल: रेप पर घिनौनी राजनीति कौन कर रहा है? मोदी राज में 'बेटी बचाओ' पर अमल कब? रेप पर राजनीति चमकाने का खेल कब तक? रेप में भी धर्म ढूंढने वालों को कब शर्म आएगी? देखिए पूरी बहस...