Batana To Padega: क्या बीजेपी मंत्री के बेटे को बचाते रहे नीतीश?
Mar 26, 2018, 20:51 PM IST
बिहार के भागलपुर में बीते सत्रह मार्च को हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी बीजेपी नेता अर्जित शाश्वत ने रविवार को पटना में खुलेआम तलवार के साथ जुलूस निकालकर बिहार के पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दे डाली है...वारंट के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पटना का सियासी पारा सातवें आसमान पर है...विधानसभा से लेकर सड़क तक विपक्षी आरजेडी नीतीश सरकार पर हमलावर है...लेकिन बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जित के समर्थन में कूद पड़े हैं..केंद्रीय मंत्री और अर्जित के पिता अश्विनी चौबे ने पुलिस के एफआईआर को झूठ का पुलिंदा बताकर कूड़ेदान में फेंकने की बात कहकर नीतीश सरकार से दो दो हाथ करने का इशारा कर दिया है...जेडीयू कानून के राज की रट तो लगा रही है लेकिन मंत्री पुत्र पर हाथ डालने से पुलिस अब भी गुरेज कर रही है.