बताना तो पड़ेगा: टैक्सी में बैठने से पहले आप ड्राइवर का नाम पूछते हैं? (पार्ट- 2)
Apr 23, 2018, 21:43 PM IST
फिर आऊंगा, फिर आऊंगा, ये भारत मां तुझे आजाद कराऊंगा.ये बोल एक मुसलमान के थे.जिसका महजब पुनर्जन्म में यकीन की आजादी नहीं देता लेकिन वतन की आजादी की खातिर ये परवाना मजहब की सरहदें लांघ जाता है.फैजाबाद जेल में फांसी के फंदे पर झूल जाता है.आज उसी मुल्क में एक शख्स को मुसलमान के कार चलाने पर ऐतराज है.सोशल मीडिया के जरिए समाज में नफरत का बीज बो रहे इस शख्स को किसी ने भी इतिहास की तालीम नहीं थी.देखिए सबसे बड़ी बहस