Batana To Padega: क्या नीतीश के सुलगते बिहार में दंगाइयों की बहार?
Mar 27, 2018, 21:07 PM IST
रामनवमी के नाम पर पश्चिम बंगाल से भड़की सियासी आग के अंगारों ने बिहार के औरंगाबाद को झुलासा दिया है...भागलपुर में दंगे का आरोपी बीजेपी नेता वारंट के बावजूद पटना की सड़कों पर तलवार लिए घूम रहा है और गठबंधन धर्म निभा रही नीतीश कुमार की पुलिस उसे हाथ लगाने से परहेज कर रही है..बिहार से बंगाल तक रामनवमी के नाम पर जारी दंगे फसाद के बीच ममता बनर्जी ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है..मराठा क्षत्रप शरद पवार के साथ चाय की चुस्की लेने के बाद वो सोनिया, मायावती और अखिलेश से मिलने को बेताब हैं..देश की फिजा में फैले उन्माद को देखकर ऐसा लग रहा है कि 2019 की चुनावी नैया हिन्दू मुसलमानों को लड़ाकर ही जीता जाएगा..