बताना तो पड़ेगा: क्या `भगवा आतंकवाद` कांग्रेस का जुमला था? (पार्ट- 2)
Apr 16, 2018, 22:42 PM IST
बताना तो पड़ेगा: क्या 'भगवा आतंकवाद' कांग्रेस का जुमला था ?
9 मौतें, दर्जन से ज्यादा जख्मी, 11 साल बाद आया फैसला. लेकिन इंसाफ की बाट जोह रहे पीड़ितों की आस टूट गई. मसाला मिला तो उसी सियासत को जो लाशों में वोट ढूंढ़ती है. दर्द और दहशत में रोटी सेंकती है. असीमानंद के बरी होते ही बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ हल्लाबोल दिया है.