Batana To Padega: क्या बिहार में हिंसा की आग में गठबंधन होगा ख़ाक ?
Fri, 30 Mar 2018-9:01 pm,
देश को शांति और भाईचारे की सीख देनेवाला बिहार आज दंगे के दर्द से कराह रहा है...शहर शहर बलवाइयों का बोलबाला है...बस्तियों में सिसकी है..बाजार में आग है..सड़कों पर खौफ का साम्राज्य है..पुलिस का दावा है कि हालात काबू में आ गए हैं...सब कुछ ठीक हो रहा है लेकिन हिंसा की आग हर सुबह जिले की सरहद लांघ रही है...भागलपुर से उठी आग की लपटें अब नवादा तक पहुंच गई है..लेकिन पटना के सिंहासन पर काबिज सुशासन बाबू कई दिनों से खामोश हैं...विपक्ष के तीखे सवाल नीतीश कुमार को खंजर चुभो रहे हैं..लेकिन इशारों इशारों में बीजेपी पर सवाल उठाने वाले जेडीयू के प्रवक्ताओं की फौज भी पलटवार से बच रही है..दो साल पहले संघमुक्त भारत का नारा देनेवाले नीतीश कुमार संघ के चक्रव्यूह में ऐसे फंसे की जेडीयू का एजेंडा ही सुशासन मुक्त हो गया..बहार की बाट जोह रहे बिहार में दंगाइयों की बहार से ऐसा लग रहा है मानों सत्तामोह ने नीतीश कुमार की जुबान पर ताले जड़ दिए हैं