बताना तो पड़ेगा: अदालत में हार,चीफ़ जस्टिस पर महाभियोग का वार? (पार्ट-2)
Apr 21, 2018, 00:46 AM IST
तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों की ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस से जो सवाल उठे तो उस पर अब अदालत के अंदरखाने में खींचतान जारी है. गुरुवार को जज लोया की मौत की जांच वाली याचिका खारिज हुई और आज सुबह कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति को सीजेआई के खिलाफ महाभियोग का नोटिस थमा दिया. एेसे में सवाल उठता है क्या कांग्रेस महाभियोग के बहाने अदालत को ब्लैकमेल कर रही है ? देखिए पूरी बहस...