बताना तो पड़ेगा: कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के ख़ून के धब्बे हैं?
Apr 24, 2018, 21:59 PM IST
विरोधियों की जुबान से मुस्लिम तुष्टिकरण का इल्जाम झेल रही कांग्रेस अब अपने ही एक नेता के कबूलनामे से कटघरे में खड़ी हो गई है.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक मुस्लिम छात्र के सवाल पर कांग्रेस के कद्दावर मुस्लिम नेता सलमान खुर्शीद ने कबूल कर लिया है कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों पर मुसलमानों के खून के दाग चस्पा हैं लेकिन सलमान खुर्शीद पर ये सच भारी पड़ गया.बीजेपी नेता सलमान के बयान की आड़ में कांग्रेस का कच्चा चिट्ठा खोल रहे हैं