Batana To Padega: क्या नीतीश कुमार के हाथ से निकल रहा है बिहार?
Mar 28, 2018, 21:04 PM IST
आज की तारीख़ में सवाल है कि बिहार चल रहा है या फिर घिसट रहा है ... जो नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहलाते थे, जो नीतीश कुमार बिहार की तकदीर बदलने वाले प्रशासक कहे जाते थे आज उनकी ही सरकार में ... उसी पुराने सहयोगी बीजेपी के संगत में बिहार जल रहा है ... रामनवमी के दौरान सूबे का सांप्रदायिक संतुलन बिगड़ा और अब दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन आते-आते वो लड़खड़ाने लगा है ... जिसके ऊपर दंगे भड़काने का आरोप है ... जिसके ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट है, वो बिहार की काबिल पुलिस से आंखमिचौली खेल रहा है ... आज सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मजबूरी की चर्चा सरेआम है ... कहा तो जा रहा है कि नीतीश की खामोशी सियासत के नए रसायन के तैयार होने के संकेत हैं ... लेकिन मुख्यमंत्री की इस खामोशी से बिहार का अमन-चैन बिगड़ रहा है