बताना तो पड़ेगा: क्या राहुल गांधी हिन्दू विरोधी हैं?
Apr 17, 2018, 21:13 PM IST
सोमवार को हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में आए एनआईए कोर्ट के फैसले ने पूरा खेल ही पलट दिया. असीमानंद की रिहाई के साथ ही बीजेपी सवाली हो गई. अतीत के कूड़ेदान से कांग्रेसियों के बयान निकाले जा रहें हैं, ऐसे में बताना तो पड़ेगा में आज हमारा सवाल है क्या राहुल गांधी हिन्दू विरोधी हैं? देखिए पूरी बहस...