`सुशासन` में `शैतानों` पर रोक कब?
May 01, 2018, 00:45 AM IST
बिहार के जहानाबाद में एक नाबालिग बच्ची से दरिंदगी के वीडियो ने पूरे देश की संवेदना हिला दी है. दस दरिंदों के चंगुल में फंसी लड़की चीख-चीख कर रहम की भीख मांगती है, लेकिन वहशी भेडियों पर उसकी मिन्नतों का कोई असर नहीं होता. कोई कपड़े फाड़ता है, कोई अपशब्द कहता है, कोई उसे पीटता है तो कोई इस बेहयायी का वीडियो तक बनाता रहता है.