बताना तो पड़ेगा : एएमयू में जिन्ना को सीने से लगाने की जिद क्यों?
May 02, 2018, 23:17 PM IST
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर जारी सियासी घमासान आज बवाल में तब्दील हो गया.जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग को लेकर, जुलूस निकाल रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता एएमयू के छात्रों से गुत्थमगुत्था हो गए.पथराव और मारपीट से बेकाबू हो रहे हालात को संभालने की खातिर पुलिस ने जमकर डंडे बरसाये.आंसू गैस के गोले भी छोड़े.परिसर के आसपास अब भी तनाव कायम है और इसी बीच पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी पत्नी सलमा अंसारी के साथ एएमयू में दस्तक दे चुके हैं