बताना तो पड़ेगा: मोदी विरोध के लिए मौत पर भी राजनीति हो रही है?
Apr 19, 2018, 21:30 PM IST
एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है.पहला हथियार एनआईए कोर्ट के फैसले से हुआ जब हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी आरोपी बरी हो गए.तो दूसरा हथियार आज सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से मिला जिसमें अदालत ने जज लोया की मौत के मामले की एसआईटी जांच की मांग को खारिज कर दिया, देखिए सबसे बड़ी बहस