बताना तो पड़ेगा: कानून तोड़कर दलित कानून की रक्षा? (Part -2)
Tue, 03 Apr 2018-10:23 pm,
उत्तर से दक्षिण तक समूचा हिन्दुस्तान हिंसा की आग में धू धू कर जलता रहा...हक की मांग को लेकर हिंसक हुए दलित संगठनों ने हिंसा के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले...शहर शहर पत्थरबाजी और आगजनी ने पुलिस को लाठीचार्ज को मजबूर किया..तो कई जगहों पर गोलियों की गड़गड़ाहट से दहशत फैल गई...आग की लपटें अब भी देश को जला रही है.