बताना तो पड़ेगा: क्या कट्टरपंथी अपने हित के लिए तीन तलाक बनाए रखना चाहते हैं? (पार्ट- 2)
Apr 29, 2018, 21:48 PM IST
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है...इस पर नया कानून संसद से पारित होना है लेकिन तीन तलाक का दंश मुस्लिम महिलाएं आज भी झेलने को मजबूर हैं.मुंबई की फराह नाज के सपनों को भी तीन तलाक ने तार-तार कर दिया। फराह के पति ने उन्हें Whatsapp पर वीडियो मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया. सवाल है कि मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी से ऐसे कब तक खिलवाड़ होता रहेगा.सवाल उन मौलानाओं और काजियों से भी है जो तीन तलाक को अब भी शह दे रहे हैं