बताना तो पड़ेगा: बलात्कारी आसाराम अब भी भक्तों का भगवान क्यों?
Apr 26, 2018, 23:43 PM IST
पंजाब के लुधियाना समेत देश के कई हिस्से में आसाराम के समर्थक जिस तरह की अंधभक्ति का इजहार कर रहे हैं.बलात्कार के दोषी को भगवान बता रहे हैं...पापी को परमात्मा का रूप बता रहे हैं.उससे यही साबित होता है कि आस्था की घुट्टी भोले भाले लोगों को अंधभक्त बना देती है.अंधविश्वास की इस अंधेरी दुनिया में बैठे लोगों को सिर्फ वही नज़र आता है जो आसाराम जैसा स्वयंभू संत दिखलाता है.वही सुनाई पड़ता है जो राम रहीम जैसा रेपिस्ट कहता है, देखिए पूरी बहस