क्या सिर्फ राजनीति के लिए जारी है आरक्षण?
Apr 10, 2018, 23:23 PM IST
2 अप्रैल को दलित संगठनों के आह्वान पर हुए भारत बंद का पार्ट टू आज बिहार के कई शहरों में बवाल का सबब बन गया। सवर्ण जातियों ने सड़कों पर अपना दम दिखाया। जाति के आधार पर आरक्षण को खतरनाक बताया, देखिए ये खास बहस...