बताना तो पड़ेगा: एमयू में जिन्ना की तस्वीर विवाद पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी
May 01, 2018, 22:57 PM IST
एक ऐसा शख्स जिसकी जिद के चलते हिन्दुस्तान दो टुकड़ों में बंट गया..एक ऐसा शख्स जिसकी सत्ता की लालसा ने लाखों लोगों की जानें ली.करोड़ों को अपने ही देश में परदेशी बना डाला..पलायन को मजबूर कर दिया.जिसके स्वार्थ ने लाखों लोगों को दर्द और आंसुओं का सैलाब दिया उसे मुल्क के महापुरुष की फेहरिश्त में कैसे रखा जा सकता है.आजाद हिन्दुस्तान में उस शख्स को इज्जत कैसे बख्शी जा सकती है.