Batana To Padega: ममता पर केंद्र का कोड़ा...नीतीश को क्यों छोड़ा?
Mar 28, 2018, 21:16 PM IST
रामनवमी के दौरान सूबे का सांप्रदायिक संतुलन बिगड़ा और अब दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन आते-आते वो लड़खड़ाने लगा है नीतीश की खामोशी सियासत के नए रसायन के तैयार होने के संकेत हैं ... लेकिन मुख्यमंत्री की इस खामोशी से बिहार का अमन-चैन बिगड़ रहा है ... सत्ता पर नीतीश की पकड़ मुट्ठी से रेत की तरह फिसल रही है और राज्य के हालात उन्माद की राजनीति करने वालों के मुफ़ीद बनते जा रहे हैं ... दूसरी तरफ़, पश्चिम बंगाल में भी ऐसे ही हालात हैं ... ममता दीदी के बंगाल में भी दंगाई बेलगाम हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार ने रिपोर्ट तलब की है