बताना तो पड़ेगा: हम दोबारा परीक्षा क्यों दें?
Mar 29, 2018, 22:29 PM IST
.सबके निशाने पर सीबीएसई बोर्ड है. जिसकी ढीलेपन के चलते दो विषयों का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर छा गया. एग्जामनेशन सेंटर पर पहुंचने से पहले बाजार में बिकने लगा. लिक से हुई देशव्यापी किरकिरी के बाद सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं के गणित और बाहवीं के अर्थशास्त्र का पेपर रद्द कर दिया.