BCCI ने मोहम्मद शमी को दी क्लीन चीट
Mar 22, 2018, 19:16 PM IST
Fixing के आरोपों में घिरे Cricketer Mohammed Shami को बड़ी राहत मिली, BCCI ने Mohammed Shami को क्लीन चिट दिया है. अब Mohammed Shami फिर से Team India में खेल सकेंगे. Mohammed Shami को BCCI ने बी ग्रेड में रखा है. आपको बता दें कि Mohammed Shami पर उनकी पत्नी ने Fixing के आरोप लगाए थे.