बिहार: सुशासन में रंगदारी की वसूली
Apr 30, 2018, 10:16 AM IST
पटना में बदमाशों की गुंडागर्दी सीसीटीवी में हुई कैद, पटना के कंकड़बाग इलाके में एक मोबाइल शॉप में रंगदारी की मांग कर रहे बदमाशों ने हंगामा किया। नशे में धुत्त तीन बदमाश मोबाइल की दुकान में घुसे और रंगदारी के तौर पर दो महंगे मोबाइल की मांग की। इन बमदाशों ने में से एक रौशन सिंह कुख्यात बदमाश बिंदू सिंह का बेटा है। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने रौशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकी उसके दो साथी फरार हो गए।