VIDEO: मुंबई की सड़क पर ऐसी फिसली बाइक, निकलने लगी चिंगारी
Apr 07, 2018, 14:21 PM IST
5 अप्रैल यानि गुरुवार की रात में भोईवाड़ा पुलिस ने सड़क पर चेकिंग के लिए बंदोबस्त कर रखा था. चेकिंग के लिए पुलिस ने सड़क पर बैरिकेटिंग लगा रखी थी और उससे थोड़ी दूर पर पुलिस की गाड़ी खड़ी कर आने-जाने वाली संदिग्ध गाड़ियों को रोककर चेकिंग कर रही थी. लेकिन, उस दौरान अचानक एक बाइक वाला तेज रफ्तार में पुलिस बैरिकेटिंग से टकराकर गिर गया. टक्कर इतनी तेज थी कि भारी-भरकम बैरेक थोड़ी दूर खड़ी पुलिस की गाड़ी तक पहुंच गई और बाइक सवार सड़क पर घिसटता हुआ काफी दूर जा पहुंचा. यही नहीं उसकी बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गयी. बाइक और सड़क के बीच घर्षण इतनी जबरदस्त थी कि सड़क से चिंगारी निकाल रही थी. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.