हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह बोलीं, `गठबंधन की ताकत दिखी`
May 31, 2018, 17:03 PM IST
कैराना से लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने कहा है कि निश्चित रूप से गठबंधन की ताकत दिखाई दी है. उनका कहना है कि हमें अपने आप को इससे निपटने के लिए और तैयार करना होगा.