राहुल के बाद आज बीजेपी का उपवास
Apr 12, 2018, 14:25 PM IST
बजट सत्र में संसद में विपक्ष के हंगामे के खिलाफ़ आज बीजेपी का देश भर में एक दिन का व्रत. पीएम मोदी का कामकाज करते हुए उपवास. कर्नाटक के हुबली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उपवास पर बैठे, अमित शाह के साथ राज्य में बीजेपी के उम्मीदवार येदुरप्पा और बीजेपी के दूसरे सभी बड़े नेता उपवास में शामिल, आज देश भर में बीजेपी सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक उपवास कर रहे हैं, देखिए कौनसे नेता है कहां...