काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान का क्या होगा ?
Apr 04, 2018, 15:17 PM IST
काले हिरन शिकार केस में 19 साल बाद कल आएगा फैसला
सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू जोधपुर पहुंचे, शाम तक सलमान खान और और नीलम भी पहुंचेंगे
काले हिरन शिकार केस में कल आएगा जोधपुर कोर्ट का फैसला. थोड़ी देर पहले सैफ अली खान और तब्बू जोधपुर पहुंचे...आपको बता दें कि इस केस में सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, और नीलम पर शिकार का आरोप है...जोधपुर ग्रामीण जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री फैसला सुनाएंगे. करीब 19 साल पहले 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान शिकार का आरोप है
एयरपोर्ट पर सैफ अली खान ने जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया